विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष
हर वर्ष ५ जून, विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. पर्यावरण के प्रति जागरूकता और इसकी सुरक्षा ही इस दिवस का मुख्य उदेश्य है.
पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी है. शुद्ध हवा, पानी, प्रकर्ति सब इसकी ही देन है.
परन्तु हर श्रण कटते पेड़, प्रदुषण, जीव हत्या इस पर्यवरण में खतरे की तरह है. और अगर ये प्रक्रति खतरे में है तो सीधा अर्थ है की मनुष्य भी खतरे में है. पर्यावरण को नुकशान पहुचा कर मनुष्य अपने को ही नुक्सान पहुचाने में लगा हुआ है.
इस पर्यावरण दिवस पर आईये मिल कर संकल्प लें :
- वर्ष में हर त्यौहार में एक पेड़ जरुर लगाये.
- नदी, तालाब या किसी भी स्त्रोत के पानी को दूषित न करें.
- कूड़े को कच्र्रे के डब्बे में ही फेके और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
- पशु पक्षी के प्रति दया करें,चिड़ियों को पानी दाना दे.
- बड़े वाहन का प्रयोग कम से कम करें, जितना हो सके साइकिल का प्रयोग करें इससे आपका स्वास्थ भी ठीक रहेगा.