Wrist Pain

कलाई का दर्द एक आम समस्या हैं। जो कई कारणों से होती हैं, वैसे तो कलाई में दर्द होना एक आम समस्या मानी जाती हैं परन्तु यदि ये दर्द ज्यादा हो तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कलाई में दर्द होने पर आप काम करने में असमर्थ होते हैं और कलाई में दर्द, सूजन, और लाली आने लगती हैं.

कलाई के दर्द का कारण

कलाई में दर्द के कई कारण होते हैं, जिनमे से कुछ निम्न कारण हैं :
हाथ में चोट लगना
बार-बार हाथ में दबाव पड़ना
गठिया रोग के कारण
कलाई में ओस्ट्रोरटाइटिस
गठिया रोग या किसी अन्य गंभीर रोग के कारण
दोहराये जाने वाले कार्य को करने के कारण जैसे बुनाई ऐसे कार्यों को बिना रुके करने से कलाई में दर्द होने लगता है।

कलाई में दर्द के लक्षण :

कलाई में दर्द होने के कई लक्षण देखे गए है, जैसे किसी कार्य को करने में असमर्थ होना
कलाई में सूजन, दर्द या लाली होना
कलाई में अकड़न, किसी वस्तु को पकड़ने में तकलीफ होना आदि लक्षण देखे गए हैं.

कलाई में दर्द का होम्योपैथिक उपचार

कलाई में दर्द होने पर इस होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से आपको लाभ मिलेगा।
Calc. Phos. 6x की ४ गोली सवेरे, ४ गोली दिन में और ४गोली शाम को लें
साथ ही R11 की २० बुँदे सवेरे , २० बुँदे दिन में और २० बुँदे शाम को लें आधे कप पानी में मिलाते हुए.
साथ ही हड्डियों को मजबूत बनाये, जिस काम में हाथ का इस्तेमाल हो उस कार्य को लगातार न करें।