खाज की समस्या

खुजली, खाज एक प्रकार का संक्रमण और चर्मरोग है। खाज जो सरकोप्ट्स स्कैबीई नामक खाज या खुजली के कीटाणुओं से होता है। यह काफी छोटे होने है। इनको नंगी आखों से हम नही देख सकते इनको देखने के लिए लेंस या सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किया जाता हैद्य यह त्वचा को खोदते है और हजारों की संख्या में अंडे देते है। जिसे खुजली होती है और रात के समय यह तीव्र गति से होती है। आप होम्योपैथिक विधि से खाज का उपचार कर सकते है। आइये जानते है इसके लक्षण और उपचार की विधि-

खाज के लक्षण-
चकते
घाव
मोटी पपड़ी

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी खाज की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर खाज की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।