गलसुखा रोग

गला सूखना एक आम बात है। खासकर सर्दियों के मौसम मेें होती है। क्योंकि हवा शुष्क होती और ऊपरी श्वसन तंत्र के संक्रमण अधिक फैलते हैं। गला सूखना आमतौर पर किसी मामूली समस्या का संकेत होता है, जैसे हवा शुष्क होना या जुकाम आदि। ज्यादातर मामलों में गला सूखना किसी मामूली समस्या के कारण ही होता है। लेकिन कुछ मामलों में यह किसी गंभीर समस्या का संकेत भी दे सकता है।

गला सूखने के कारण

खुला मुंह
एलर्जी
शरीर में पानी की कमी
जुकाम
मोनोन्यूक्लिओसिस

गला सूखने के लक्षण

सीने में जलन
बार-बार खंासी आना
सुस्ती महसूस होना
सांस लेने में दिक्कत
बुखार आना
ठंड लगना
गला बैठना
बदन दर्द

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी गला सूखने की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर गला सूखने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।