पैर में मोच आना

बच्चे जब पहली बार साइकिल चलाना सिखते हैं या स्कूल में ऐन्यूअल स्पोट्र्स डे होता है तब पैर या हाथ में मोच आना जैसे लाज़मी हो जाता है। लेकिनकई बार चलते-चलते या खेलते-खेलते अचानक से पैर मुडऩे भर से ही हमारे पैर में मोच आ जाती है, जिससे हमारे पैर में दर्द के साथ सूजन भी आ जाती है। दरअसल पैर में मोच पैर में किसी तनाव, खिंचाव या मांसपेशियों में चोट लगने से आती है। पैर में मोच बाहरी और आंतरिक दोनों ही तरह से आ सकती है। आमतौर पर पैर में मोच एड़ी या घुटने में आती है। इसके अलावा हाथ में भी मोच आना एक आम समस्या है। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप मोच आने पर होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

पैर में मोच आने के कारण –

पैर का अचानक मुडऩा
गिरना
तेज दौडऩा
ऊंची जगह से कूदना
घुटने में चोट लगने से

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पैर में मोच से समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर पैर में मोच की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।