बार-बार पेट दर्द से है परेशान

हर कोई समय.समय पर खाने या पीने के बाद पेट में गड़बड़ी, अपच, दर्द या ऐंठन का अनुभव करता है। पेट दर्द की शिकायत कुछ समय या लंबे समय तक हो सकती है। ये दर्द कम या तेज हो सकता है। इसकी जगह भी पेट में दाएं या बाएं किनारे हो सकती है। पेट में दर्द आम से लेकर गंभीर स्थिति के हो सकते है। पेट की तकलीफ पर वह शुरुआत में तो ध्यान नहीं देता। स्वयं ही मान लेता है कि कल रात खाने में ऐसा हो गया था या परसों रात देर से खाना खाया था। अगर आप पेट दर्द से परेशान है तो आप होम्योपैथिक उपचार से इसे ठीक कर सकते है। आइये सबसे पहले जानते है पेट दर्द के लक्षणों के बारें में-

आइये जानते है पेट दर्द के लक्षण-

वजन का गिरना
भूख कम लगना
बुखार आना
पीठ में दर्द
डाइट का कम होना
माहवारी का चढ़ जाना
कमजोरी लगना
मल का काना होना

पेट दर्द के कारण-

खाने या पीने के बाद पेट में गड़बड़ी
अपच
दर्द या ऐंठन का अनुभव
दर्द कम या तेज होना
पेट में दाएं या बाएं किनारे में दर्द

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप पेट दर्द से परेशान है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।