मुंह में छाले की समस्या
मुंह के अंदर सफेद चक्कते या खुरदरापन मुंह से खून आना, लाल दानेदार चक्कते, छोटे-छोटे घाव, मुंह कम खुलना जैसी समस्याएं हैं तो सावधान हो जाएं। तंबाकू सेवन के कारण ये दिक्कतें पैदा होती हैं। मुंह के छाले सुनने में भले ही छोटी समस्या लगे, लेकिन यह परेशान बहुत करती है। मुंह के छाले बहुत तकलीफदेह हो सकते है। इसके साथ ही यह कमजोरी की वजह भी बन सकते है। मुंह के छाले या माउथ अल्सर क्या होते है। असल में मुंह के अंदरुनी भाग में होने वाले से छोटे छालों को माउथ अल्सर कहा जाता है। मुंह के छालों के कारण क्या होते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। अक्सर लोग इसे पेट की गर्मी से जोड़ते हैं। मुंह के छालों की वजह पेट साफ न होना, हॉर्मोनल की गड़बड़ी और पीरियड्स की वजह से हो सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप मुंह में छालो का होम्योपैथिक उपचार कर सकते है।
आइये जानते है इसके लक्षण
छाले निकलना
घाव
गांठ का लंबे समय तक ठीक न होना
बोलने- निगलने में परेशानी
अधिक लार बनना
मुंह के किसी भाग में लगातार दर्द
जीभ
होठों और गालों में जलन
गले में दर्द रहित गांठ
आइये जानते है कारण-
धूप
ज्यादा हवा चलना
हार्मोनल परिवर्तन
शारीरिक तनाव
बुखार होना
सीने में संक्रमण होना
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी मुंह के छालों से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर मुंह के छालों से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।