सेक्स के दौरान योनि में दर्द

सेक्स करते समय महिला को योनि में दर्द होने की समस्या को ही डिसपेरुनिया कहते हैं। इसमें पेल्विक एरिया और उसके आसपास वाले हिस्सों में दर्द होता है। यह काफी हद तक शारीरिक समस्या के बजाय एक मनोवैज्ञानिक समस्या है। अधिकांश मामलों में महिलायें अपनी इस समस्या को जाहिर नहीं कर पाती हैं। हम यहां योनि में होने वाले ऐसे ही तीन तरह के दर्द के बारे में बता रहे हैं जिनसे किसी महिला के लिए सेक्स करना काफी पीड़ादायक हो जाता है, योनिमुख तीन हिस्सों में बंटा होता है लेबिया मजोरा एलेबिया माइनोरा और क्लाइटोरिस। योनि के इस हिस्से में सेक्स के दौरान जलन और खुजली होने लगती है फिर दर्द शुरू हो जाता है। आप होम्योपैथिक विधि द्वारा इसका उपचार कर सकते है।

दर्द के कारण-

योनि में जलन
बैक्टीरिया
वल्व वेस्टबुलिट्स
जेनिटल हप्र्स
मूत्र मार्ग में जलन

वैजाइनल पेन
चिकनाई की कमी
इन्फेक्शन
लेटेक्स कंडोम से होने वाली एलर्जी
डीप डिसपेरुनिया
पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिज़ीज
इंडोमेट्रीओसिस

यूटीआई

अगर आपको सेक्स के दौरान ऐसे दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो आप तुरंत ही किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जायें। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर सेक्स के दौरान दर्द से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। https://sahashomeopathic.com/sex-problem-in-males/