आधे सिर में दर्द
मौसम बदलने के साथ ही कई बार मौसम बेहद ठंडा हो जाता है। ऐसे में माइग्रेन के पेशेंट को बहुत प्रॉब्लम होती है। यह समस्या महिलाओं को ज्यादा होती है, इसलिए इस मौसम में उन्हें सावधानी रखने की ज्यादा जरूरत होती है। इस मौसम में माइग्रेन के कारण होने वाली परेशानी से कैसे बचें। माइग्रेन सिरदर्द की बीमारी है। आमतौर पर यह दर्द आधे सिर में होता है। यह दर्द आता-जाता रहता है, लेकिन कई बार पूरे सिर में दर्द होता है। यह दर्द 2 घंटे से लेकर 72 घंटे तक बना रहा सकता है। कई बार दर्द शुरू होने से पहले मरीज को चेतावनी भरे संकेत भी मिलते हैं।आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से आधे सिर के दर्द को दूर कर सकते है। दोस्तों हमारी वेबसाइट पर आपको हर बीमारी की समस्या का समाधान मिलता है। हमारी यही कोशिश रहती है कि आपकी समस्या का समाधान हो इसलिए हमने वेबसाइट के साथ-साथ यू-ट्यूब चैनल पर भी बीमारियों के समाधान की वीडियो बनाये है आप हमारे चैनल साहस होम्योपैथिक पर जाकर वीडियो देख सकते है।
आधे सिर में दर्द के कारण-
व्रत लेना
ऐल्कोहल का सेवन
अनियमित पीरियड्स
बर्थ कंट्रोल पिल्स
हॉर्मोनल में परिवर्तन
एलर्जी
टेंशन
तेज रोशनी
तेज सुगंध
तेज आवाज
धुआं
सोने का तय सही समय न होना
आइये जानते है इसके लक्षण-
जी मिचलाना
उलटी होना
लो बीपी
रोशनी और आवाज से परेशानी
चिड़चिड़ापन
रुक-रुककर चमकीली रोशनी
टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं
आंखों के सामने काले धब्बे
स्किन में चुभन
कमजोरी महसूस
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी आधे सिर के दर्द की समस्या का सामना कर रहे है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर आधे सिर दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।