गले में कफ जमना
कफ एक बड़ी समस्या है। हर व्यक्ति को अपना गला साफ करने की जरूरत होती है। गले में कफ जमने पर भारीपन और जलन या खुजली का अहसास होता है। अक्सर सर्दियों में लोग इससे परेशान रहते है। यह स्थितियां गले में एक बेचैनी पैदा कर देती हैं। गले में कफ जमने के अलावा यह छाती में भी चिपक जाता है। किसी चीज से एलर्जी होने पर भी गले में बलगम बनने लगता है। रेस्पिरेटरी सिस्टम एक लिक्विड बनाती हैं, जिसमें कचरा, मृत कोशिकाएं होती हैं। यह गले में कफ के रूप में सामने आता है। आज हम आपकों बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से कफ का सही उपचार कर सकते है।
आइये जानते है इसके लक्षण-
बार-बार खांसना
थूंकना
मुंह से बदबू आना
गले में खरोंच
इंफेक्शन
उबकाई
बार-बार गला साफ करना
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी कफ की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर कफ की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखे।