चेहरे पर झुर्रियों का आना

उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां साफ दिखाई देने लगती हैं। मगर अफसोस यह है कि कम उम्र में भी लड़कियां इस परेशानी से जूझ़ने लगती हैं। कई बार चेहरे पर झुर्रियां आने लग जाए तो फिर उन्हें बढ़ने से रोकना और बढ़ती उम्र को छुपाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप पहले से ही त्वचा की देखभाल इस तरह करें कि झुर्रियों का आना टल जाए या कह लें कि कुछ और सालों के लिए आगे बढ़ जाए। हम आपको बता रहे हैं होम्योपैथिक विधि जिससे आप चेहरे पर झुर्रियां व दाग-धब्बे हल्के कर उन्हें मिटाने में मदद करेंगे। आइये सबसे पहले जानते है इसके लक्षण और कारण-

झुर्रियों के कारण-

सिगरेट पीने से
बहुत अधिक सूरज की रोशनी में रहने से
त्वचा के ड्राई होने पर
नींद
बढ़ती उम्र

झुर्रियां आने के लक्षण-

होठों के पास महीन रेखाएं
चेहरे का बेजान होना
माथे पर लकीरों का दिखना
आँखों के आस.पास सिलवटें आना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आपके चेहरे में झुर्रिया है तो आप डॉक्टर से जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर चेहरे पर झुर्रियों

की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखे। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार

में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।