छाती में दर्द की समस्या

50 साल पार करने के बाद हर व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए। 50 पार करने के बाद प्रतिवर्ष बीपी एवं शुगर की जांच करानी चाहिए। इससे बीमारी प्रारंभिक चरण में ही पकड़ में आ जाएगी। छाती में दर्द, भारीपन, सांस लेने में तकलीफ आदि समस्या हार्ट की बीमारी के प्रारंभिक लक्षण हैं। सीने में दर्द एक ऐसी समस्या है, जिसे बिल्कुल भी नजऱअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। कभी व्यक्ति को बहुत तेज सीने में दर्द होता है तो व्यक्ति इसे हार्ट अटैक समझकर घबरा जाता है, वहीं हल्का दर्द होने पर व्यक्ति उसे अनदेखा करता है। सीने में दर्द के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से छाती के भारीपन से छुटकारा पा सकते है।

आइये जानते है कारण-

फेफड़े के रोग
पेट के रोग
खाने के बाद
आहार नली में भोजन फंसना
दवा का सेवन
मसालेदार खाना
पैर के नसों में खून जमना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी छाती में भारीपन की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर छाती में भारीपन की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।