टॉलेट में खून आना

मल में खून आना बहुत ही आम बीमारी है और यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। अगर ज्यादा खून नजर आ रहा हो तो यह मरीज के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। अगर कम खून आ रहा हो तो लोग अक्सर उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, एक बात याद रखने की है कि किसी भी हालत में इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। मल में खून आना आमतौर पर बवासीर की वजह से होता है। वही ज्यादातर मामलों में यह दर्द रहित होता है और खून का रंग चमकीला लाल होता है। यह मरीज के लिए बहुत खतरनाक होता है। फिशर की वजह से भी ऐसा हो सकता है। इसमें शौच करते समय बहुत अधिक दर्द का अहसास होता है। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

आइये जानते है इसके लक्षण-

अचानक से पेशाब आना
पेशाब करने में परेशानी
पीठ या कमर में तरफ दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द

ये है कारण-

बढ़ी हुई पौरुष ग्रंथि
मूत्राशय में कैंसर
गुर्दे का कैंसर
मूत्राशय में संक्रमण
गुर्दे में संक्रमण
गुर्दे में पथरी
यूरेथ्राइटिस

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी टॉलेट में खून आने की समस्या सामना कर रहे है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर टॉलेट में खून आने से छुटकारा पा सकते है। आप ऊपर दिये गये वीडियो को ध्यान से देखकर अपना उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।