त्वचा में नमी कैसे बढ़ाये
सर्दी, गर्मी या फिर बारिश का मौसम, त्वचा की जरूरतें बदलती रहती हैं। मौसम के अनुसार ही त्वचा की देखभाल भी करनी चाहिए। गर्मी और मानसून सीजन की तो स्किन को ग्लोइंग, सॉफ्ट, सुरक्षित और चमकदार बनान चुनौती का काम होता है। कई बार मानसून में चेहरे पर दाने, फोड़े-फुंसियां होने की समस्या अधिक बढ़ जाती है। कडक़ड़ाती ठंड के मौसम की मार स्किन पर साफ दिखाई देती है। इस मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन की प्राकृतिक नमी को छीन लेती हैं। जिसके कारण स्किन बेहद रूखी व डल नजर आती है। स्किन में दोबारा जान डालने के लिए उसे मॉइश्चराइज करना बेहद आवश्यक होता है। आप होम्योपैथिक विधि से अपने चेहरे में चमक ला सकते है।
आइये जानते है त्वचा रूखी होने के कारण-
कठोर साबुन का इस्तेमाल
मधुमेह
तैरना
सूर्य की किरणें
दवाइयों का प्रभाव
एजिंग स्किन
गर्म पानी से नहाना
त्वचा रोग
शुष्क मौसम
हाइपोथायरायडिज्म
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी रूखी त्वचा से जूझ रहे है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने
नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन
बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय
से संपर्क कर सकते है।