दांतों का पीला होना
इंसान का चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत या फिर सुंदर ही क्यों न हो लेकिन पीले दांत होने से इंसान का सारा इमप्रेशन बिखर जाता है। लोग अपनी सजावट और सुंदरता पर भले ही कितना भी ध्यान क्यों न देते हों लेकिन अपने दांतों के पीलेपन को जरूर नजरअंदाज कर देते हैं। खिलखिला के हंसना कई बार आपको मेहंगा पड़ जाता है क्योंकि तब आपके पीले दांत आपकी सारी इमेज को चकना चूर कर देते हैं। कई बार लोगों को अपनी इस समस्या के बारे में पता होता है लेकिन न चाहते हुए भी वे अपनी इस बीमारी का इलाज नहीं कराते हैं और भूल जाते हैं और इसी वजह से एक दिन बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन अब घबराने की बात नहीं है। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।आप होम्योपैथिक विधि से अपने पीले दांतों को साफ कर सकते है। आइये जानते है इसके कारण और लक्षण-
आइये जानते है इसके कारण-
स्नेक्स का अधिक इस्तेमाल
तंग या टेढे मेढे दांत
खराब मौखिक स्वच्छता
सिगरेट का सेवन
तंबाकू का सेवन
पायरिया की शिकायत
कैविटी
मुंह से बदबू
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आपके दांत भी पीले है तो आप डॉक्टर से जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर दांतों के पीलेपन की समस्या से निजात पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।