नींद न आना
एक थकान भरे दिन के बाद जब आप रात को घर लौटते है तो गहरी और अच्छी नींद। गहरी नींद ही आपको अगले दिन के लिए तैयार करती है, लेकिन क्या हो अगर आप दिनभर की थकान के बाद भी सो ही न पाएं। अगर आप मानसिक तनाव, दबी हुई इच्छाएं और मन में तीव्र कड़वाहट लिए हुए बिस्तर पर लेटे हैं तो आप अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं। क्या आप भी अनिद्रा रोग का होम्योपैथिक उपचार तलाश रहे हैं। अनिद्रा के लक्षण पहचान कर उसका सही समय पर इलाज करना जरूरी है।
इन कारणों से होती है अनिद्रा-
कब्ज
अपच
चाय
कॉफी
शराब का अधिक सेवन
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान है तो आप डॉक्टर से जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर नींद न आने की समस्या से निजात पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।