पसली में दर्द की समस्या

सांस लेते समय क्या आपने बाईं पसली के नीचे अचानक तेज दर्द महसूस होता है। अगर हां तो आपने जरूर सोचा होगा कि यह हार्ट अटैक का लक्षण है और इससे आपकी जान भी जा सकती है। यदि आपको अपनी बाईं पसली के नीचे दर्द होता महससू हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह अन्य कारणों से भी हो सकता है। आइये जानते हैं बाईं पसली के नीचे दर्द हार्ट अटैक के अलावा अन्य किन कारणों से होता है। आप पसली मेें दर्द की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

पसली में दर्द के कारण-

चोट लगना
गठिया
शारीरिक तनाव
जोड़ों में इन्फेक्शन
टयूमर

पसली में दर्द के लक्षण-

छाती में बांयी तरफ दर्द
सांस लेते समय दर्द
तेज दर्द
पीड़ा या छाती में दबाव

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पसली की दर्द से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर पसली के दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।

पसली में दर्द की होम्योपैथिक दवा, साहस होम्योपैथिक, पसली में दर्द के कारण, पसली में दर्द के लक्षण