पीलिया की होम्योपैथिक दवा

पीलिया होने पर किसी व्यक्ति को सिर दर्द, लो-ग्रेड बुखार, मतली और उल्टी, भूख कम लगना, त्वचा में खुजली और थकान आदि लक्षण होते हैं। वायरल हैपेटाइटिस या जॉन्डिस को साधारणत: लोग पीलिया के नाम से जानते हैं। यह रोग बहुत ही सूक्ष्म विषाणु के कारण होता है। शुरू में जब रोग धीमी गति से व मामूली होता है तब इसके लक्षण दिखाई नहीं पडते हैं, परन्तु जब यह उग्र रूप धारण कर लेता है तो रोगी की आंखे व नाखून पीले दिखाई देने लगते हैं, लोग इसे पीलिया कहते हैं। अगर आप भी पीलिया की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक उपचार कर सकते है।

आइये जानते है इसके लक्षण-

बुखार आना
पेट में दर्द होना
बदन में खुजली
वजन कम होना
स्किन का पीला पडऩा
आंखों का सफेद होना
पेशाब का रंग गहरा पीला होना
मल का रंग सामान्य न होना

पीलिया के कारण-

हेमोलिटिक एनीमिया
गिल्बर्ट सिंड्रोम
अवरुद्ध पित्त नलिकाएं
अग्नाशय का कैंसर
हेपेटाइटिस
लिवर की तीव्र सूजन
शराब से संबंधित लिवर रोग

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पीलिया से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर पीलिया से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।