बच्चों के पेट में कीड़े :Stomach Worm in Children
बच्चो के पेट में कीड़े होने पर बच्चे बहुत ही चिडचिडे से हो जाते है. इस लेख में हम जानेंगे बच्चों की अनेको समस्याओं में से एक समस्या. जो है बच्चों के पेट में कीड़े होना.
हलाकि पेट में कीड़े होने की समस्या बहुत आम होती है. परन्तु इस कारण अन्य समस्याये भी बच्चो को सताने लगती है. पेट के कीड़े बच्चो के आहार से पोषण तत्व ले लेते है. जिससे बच्चे को भूख तो लगती है पर पोषण नही मिलता.
पेट के कीड़े कई प्रकार के होते है. इनमे सबसे मुख्य होते है पिनवर्म. ये समस्या गंभीर नही होती. होम्योपैथिक उपचार आजमाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
इस लेख में हम जानेंगे पेट में कीड़े होने के कारण, लक्षण और उसके लिए कुछ होम्योपैथिक दवाए और उपचार.
पेट के कीड़ों के प्रकार : Types of Stomach Worms
पेट के कीड़ों को उनके आकर के अनुसार अलग अलग नाम दिया गया है
पिनवर्म : बच्चों में ज्यादातर पिनवर्म पाया जाता है. पतले धागे से दिखने वाले ये कीड़े मलासय के समीप पाए जाते है.
टेपवर्म : ये चपटे आकर के होते है. ये आकर में लम्बे लम्बे रिबन के तरह दीखते है. ये कीड़े आंतो पर पाए जाते है.
राउंडवर्म : ये कीड़े केचुए का सा दिखता है और लंबा होता है.
इनके अलावा भी कई प्रकार के कीड़े पेट में पाए जाते है, जो धीरे धीरे आंतो को नुकसान पहुचाते है.
पेट में कीड़े होने के लक्षण : Symptoms Of Stomach worms
छोटा बच्चा सही से बोल नही पता पर बच्चे के पेट में कीड़े हो तो वो कुछ लक्षण ऐसे दिखता है. जिससे आप ये अनुमान लगा सकते है की बच्चे के पेट में कीड़े हो गये है.
पेट में कीड़े हो तो बच्चो के गुदा द्वार पर खुजली होने लगती है. छोटे बच्चे खुजलाने में असमर्थ होते है. इसलिए वो सोते हुए करवट बदलना अच्छे से नींद ना लेना, जैसी तकलीफ से गुजाते है.
अचानक से पेट में दर्द होना भी पेट में कीड़े होने का संकट है.
कीड़े मुँह की लार को बढ़ने का काम करते है. इसलिए बच्चा बार बार लार टपकाता हो या बार बार थूकता है. तो आप इस लक्षण पर ये अनुमान लगा सकते है की बच्चे के पेट में कीड़े हो.
वैसे तो मल से दुर्गन्ध ही आती है. पर अगर बच्चो के मल से कुछ ज्यादा ही दुर्गन्ध आती हो. तो हो सकता है बच्चों के पेट में कीड़े हों.
(और पढे : सनबर्न के कारण त्वचा काली हो गयी है तो…)
ये थे कुछ आम से लक्षण जो बच्चे के पेट में कीड़े होने पर नजर आते है. इसके साथ ही बच्चों में :
- थकावट.
- पेट में दर्द.
- खून की कमी
- वजन न बढ़ना.
- पेट ख़राब होना.
- उलटी दस्त.
- ज्यादा भूख लगाना.
- चिडचिडाहट जैसे लक्षण नजर आते है.
पेट में कीड़े होने के कारण : Causes of Stomach worms
बच्चों के पेट में कीड़े होने के अनेको कारण है जैसे :
साफ खाने की कमी : बच्चे को साफ सफाई से खाना खिलाना चाहिए. भोजन में गंदगी के कारण पेट में कीड़े चले जाते है और दिन प्रति दिन ये अपनी मात्रा बढ़ाते जाते है.
बच्चे खेलते खेलते मिटटी खा लेते है, मिटटी में कीड़े होने के कारण बच्चे के पेट में संकरण हो जाता है.इसलिए बच्चे को बाहर खेलने के लिए छोड़ते है तो ध्यान दे की वो मिटटी मुह में न डाले.
छोटे बच्चे जानवरों के साथ खेलते है इस वजह से जानवरों द्वारा बच्चे के पेट में कीड़े चले जाते है.
(और पढे: बलगम में खून आ रहा है )
इसके साथ की दूषित खाना, गन्दा पानी, और धुल आदि के कारण पेट में कीड़े होने की संभवाना बन जाती है.
बच्चे के पेट में कीड़े हो तो होमियोपैथी में इसके लिए बहुत अच्छा उपचार उपलब्ध है :