बेल्स पाल्सी की समस्या
वायरल इन्फेक्शन से होने वाली इस बीमारी में आधे चेहरे की मांसपेशियों में अचानक कमजोरी आती है ऐसे में चेहरे का आधा हिस्सा एक ओर लटक जाता है। इसे फेशिअल पैरालिसिस या चेहरे का लकवा कहते हैं। बेल्स पाल्सी में चेहरे को कंट्रोल करने वाली नर्व या तो सिकुड़ जाती है या सूज जाती है। इससे आधा चेहरा अकडक़र एक तरफ लटक जाता है। ऐसी अवस्था में कुल्ला करने, मुस्करानें तथा एक तरफ की आंख बंद करने में परेशानी होती है। कुछ मामलों में बेल्स पाल्सी का अटैक गम्भीर होता है और सही समय पर इलाज न होने से चेहरा स्थायी रूप से बिगड़ जाता है। आप होम्योपैथिक विधि से बेल्स पाल्सी का उपचार कर सकते है।
आइये जानते है इसके लक्षण-
चेहरे का अकडक़र
चेहरे की मासपेशियां का लगातार फडक़ना
आँखों और मुंह का सूखना
सिर दर्द
लगातार दो हफ्ते से जुकाम
कान या आंख में संक्रमण
अचानक चेहरे पर अजीबोगरीब लक्षण
चेहरे में कमजोरी
कुल्ला करने पर मुंह में पानी न रूकना
खाने-पीने में परेशानी
आइये जानते है इसके कारण-
साइनस
दिल टूटना
किसी करीबी से बिछडऩा
जुकाम
वायरल संक्रमण
मानसिक आघात
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी बेल्स पाल्सी की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर बेल्स पाल्सी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।