मर्दो की समस्या
अक्सर अंग में प्रवेश से पहले या उस के तुरंत बाद हो सकता है। इस की वजह से दोनों पार्टनर सेक्स संबंधों के लिहाज से असंतुष्ट रहते है। शीघ्रपतन आदमियों में सेक्स की आम समस्याओं में से एक है। शायद हर मर्द अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस परेशानी से घिरता है। अगर अंग में डालने से पहले ही मर्द का वीर्य गिर जाता है, तो ऐसे में उस जोड़े में बच्चे पैदा न होने की समस्या भी पेश आती है। शीघ्रपतन की समस्या का असर आदमी की सेक्स जिदंगी पर देखने को मिलता है। इस समस्या के चलते आदमी अपनी लाइफ पार्टनर या प्रेमिका को सेक्स सुख नहीं दे पाता। इस से नाजायज संबंध भी बन जाते हैं, जिस का नतीजा कई बार परिवार के टूटने के रूप में भी होता है। इस समस्या के हल के लिए लोग नीमहकीमों के चंगुल में भी फंस जाते हैं। आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से शीघ्रपतन का उपचार कर सकते है।
आइये जानते है इसके कारण-
मस्तिष्क के असामान्य
असामान्य हार्मोनल
प्रोस्टेट
लिंग
कोकीन
गुर्दे के विकार
डिप्रेशन
घबराहट
तनाव या तनाव
आत्मविश्वास की कमी
यौन शोषण
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी शीघ्रपतन की समस्या से परेशान है तो आप तुंरत डॉक्टर को दिखाये।े आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर ऐसे समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।