स्तनों का ढीला होना
प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं के शऱीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। जिनमें सबसे ज्यादा जो अंग प्रभावित होता है, वो है स्तन। जिसके लिए अक्सर स्तनपान को ही ढीले वक्षस्थलों का एक मात्र कारण माना जाता है । लेकिन हकीकत में सिर्फ स्तनपान ही इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, स्तनों के ढीला होने के कई प्राकृतिक और दूसरे कारण भी होते हैं जिनसे आपके स्तनों में ढीलापन आ जाता है और आप अपने स्तनों को लेकर परेशान हो जाती है। आज हम आपकों बतायेंगे कैसे आप अपने ढीले स्तनों को होम्योपैथिक उपचार से ठीक कर सकते है।
स्तन ढीले होने के कारण-
बार-बार गर्भधारण
स्तनों का आकार
धूम्रपान
वजन बढऩा
अनुवांशिक
उम्र का बढऩा
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी स्तन ढीले होने से परेशान है। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर स्तन ढीले होने की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की बताये दवाओं का इस्तेमाल कर अपनी समस्या से छ़ुटकारा पा सकते है।