बच्चों के देर से बोलने का होमियोपैथी उपचार
इस वीडियो में मैंने जो बच्चें देर तक बोल नहीं पाते हैं, कितनी कोशिश करने के बावजूद बच्चों को बोलने में परेशानी होती हैं उनके लिए इसमें दवाई बतायी गयी हैं । होम्योपैथिक में बच्चों की इस परेशानी बहुत ही उच्च उपचार होता हैं । सामान्य तौर पर सभी बच्चे एक से नहीं होते यानि कुछ जल्दी बोलना शुरू कर देते हैं ,कुछ थोड़ा देर में शुरू करते हैं , परन्तु यदि बच्चों के बोलने में ज्यादा देर होती है , तो आप बिना देर किये होम्योपैथिक की ये दवाईया खिलाइये उन्हें लाभ होगा ।
दवाइयाँ : Syphilinum 1m की 6 पुड़िया बनवा कर सवेरे 10 -10 मिनट के अंतर से 3 पुड़िया खिलानी है , उसी तरह से बची हुई 3 पुड़िया को शाम को खिलाना है । दूसरे दिन से five phos 6x की 4 -4 गोली दिन में 3 बार दे और इसके साथ Calc Phos 6x की भी 4 -4 गोली दिन में 3 बार दें , और यदि 60 दिन तक भी बच्चा नहीं बोलना शुरू करते है तो दुबारा Syphilinum 1m की 6 पुड़िया दे सकते है ।
Syphilinum 1m: 6 पुड़िया
five phos 6x : 4 -4 गोली 3 बार
Calc Phos 6x: 4 -4 गोली 3 बार