डैंड्रफ की परेशानी का होम्योपैथिक उपचार
अब बदलते मौसम में बालों के गिरना और सिर में डैंड्रफ होना एक आम बात हो गई है। आज 80 फीसदी लोगों के सिर में रूसी की समस्या देखी जाती है। खासकर सर्दियों में स्कल्प रूखा होने की वजह से डेंड्रफ जल्दी होता है। लोग रूसी से इतने परेशान हो जाते हैं कि सिर पर स्कार्फ बांधकर घूमते हैं, पार्टी इत्यादि में भी सिर से गिरती रूसी शर्मिंदगी की वजह बन जाती है । आज की भागमभाग भरी जिन्दगी में जहां एक के बाद एक काम और जिम्मेदारियों के बीच अपनी ही देखभाल करना हम भूल जाते हैं। जिससे ऐसे में बाल झडऩा, असमय बालों का सफेद होना, बालों का रूखापन और बालों में रूसी जैसी कई और समस्याएं हो जाती हैं।
आइये सबसे पहले जानते है डैंडफ़ के लक्षण-
डैंडफ़ के कुछ लक्षण जो आमतौर पर दिखाई देते हैं।अगर किसी व्यक्ति में रूसी हो तो सिर की त्वचा पर क्रमब्स या फ्लैक्स हो सकते हैं। ऐसे में शुरूआती स्टेज में, ये फ्लैक्स सफेद और छोटे होते हैं और अंत में पीले और चिकने दिखाई देते हैं। ये फ्लैक स्कैल्प और अन्य भागों जैसे नाक, कान, हेयरलाइन, छाती या पीठ और भौंहों के आसपास खुजली पैदा करते हैं।
डैंडफ़ के कारण-
सिर को अच्छे से न धोना।
बालों को शैम्पू से न धोना।
शरीर में हार्मोन बदलने से।
ड्राई स्किन।
बालों में अलग-अलग हेयर वैक्स लगाने से।
बालों में लंबे समय तक तेल का इस्तेमाल नहीं करने से।
अच्छे भोजन का सेवन न करना।
उपचार-
अगर आप बालों में रूसी होने की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की सलाह पर अपना होम्योपैथिक उपचार कर सकते है। अगर आपको उपचार में कोई समस्या हो रही है तो आप हमारे साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसपी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।