रतौंधी की समस्या

रतौंधी आंखों की एक ऐसी बीमारी है जिसमें रोगी को रात के समय कुछ नजर नहीं आता, लेकिन वो दिन के समय अच्छे से देख पाते हैं। इस रोग के दौरान आंख कम रोशनी की स्थिति में अनुकूल नहीं हो पाती हैं, इसलिए रात के समय देखने की शक्ति खत्म हो जाती हैं। रतौंधी या निएक्टालोपिया नेत्र विकार का एक मौजूदा परिणाम है। आज हम आपको आंखों की एक तरह की बीमारी रतौंधी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानना हम सभी के लिए जरूरी है, आइए आपको बताते हैं कि रतौंधी क्या है, इसके लक्षण क्या है। कैसे हम होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है।

रतौंधी के लक्षण-

आंख में दर्द
सिर दर्द
उल्टी
जी मिचलाना
धुंधली दृष्टि
दूरी में देखने मेें समस्या

आइये जानते है इसके कारण-

पिगमेंटोसा
विटामिन की कमी
मोतियांबिंद
निकट दृष्टि दोष
बढ़ती उम्र
आहार में कमी
अनुवांशिकता

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी रतौंधी की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर रतौंधी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।