गले में दर्द
सर्दियों में अक्सर गले में दर्द होने पर जलन, खिचखिच जैसी समस्याएं होने लगती हैं, जो कुछ खाने और निगलने के दौरान बदतर हो जाती हैं। ऐसे में गले में दर्द का सबसे आम कारण वायरल संक्रमण होता है, जैसे सर्दी जुकाम या फ्लू आदि। किसी वायरस से होने वाला गले में दर्द तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। गले में दर्द होने पर इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते है गले दर्द के कारण और लक्षण कैसे हम इसका उपचार कर सकते है।
गले में दर्द के कारण
नाक बहना
छींकें आना
शरीर और सिर में दर्द
मतली और उलटी
बुखार
ठंड लगना
खांसी
आइये जानते है इसके लक्षण
खुजली
निगलने में दर्द
बोलने में दर्द
गला सूखना
जबड़े की ग्रंथियों में सूजन व दर्द
टॉन्सिल में सूजन
कर्कश या धीमी आवाज
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी गले दर्द की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर गले दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखे।