स्तन में फोड़ा

अक्सर स्तन के फोड़े स्तन की सूजन से जुड़े होते हैं, एक परिस्थिति जो स्तन में दर्द और सूजन उत्पन्न करती है और समान्यत: स्तनपान, करवाने वाली महिलाओं को पीडि़त करती है। स्तनपान के दौरान, संक्रमण उत्पन्न हो सकता है अथवा यदि दूध वाहिनी जो दूध ले जाती है, बंद हो जाये। इस कारण स्तन में सूजन हो सकती है जो यदि उपचार न किया जाये, फोड़ा बना सकती है। स्तनपान न करवाने वाली महिलाओं के स्तन में भी सूजन हो सकती है। ऐसा मुमकिन है जब जीवाणु किसी सूजे अथवा क्रैक निप्पल के माध्यम से दूध वाहिनीयों अथवा किसी निप्पल के छेद में प्रवेश करते हैं।

आइये जानते है इसके कारण

तंग ब्रा पहनना
तनाव
थकावट
स्तनपान
वजन ज्यादा होना
धूम्रपान

स्तन में फोड़े के लक्षण

स्तनों में सूजन
खुजली
बे्रस्ट में दर्द
स्तन मेंं गांठ
निप्पल की कोमलता

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी स्तन में फोड़ों की समस्या से परेशान है तो आप तुंरत डॉक्टर को दिखाये। आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर ऐसे समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।