पेशाब में प्रोटीन

पेशाब में प्रोटीन आने के कई कारण हो सकते है। जब हमारे स्वस्थ शरीर को बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन मिलती है तो शरीर अतिरिक्त प्रोटीन को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है। किडनी को यह काम करने में समस्या हो सकती है इस कारण से पेशाब में प्रोटीन आने से पेशाब में झाग आने लगता है। पेशाब में यदि सामान्य से ज्यादा प्रोटीन है तो यह किडनी के खराबी के ओर भी संकेत करता है। किडनी खराबी के कारण तो पेशाब में प्रोटीन आ ही सकते हैं पर किडनी खराबी के अलावा अन्य कई कारणों से या कई बीमारियों में पेशाब में प्रोटीन आ सकते हैं। आज हम आपकों बतायेंगे होम्योपैथिक उपचार कर सकते है।

पेशाब में प्रोटीन आने के कारण

किडनी की खराबी
अमाइलोइडोसिस
मधुमेह
हार्ट अटैक
उच्च रक्तचाप
होजकिन रोग
लुपुस
मलेरिया
मयलोमा

होम्योपैथिक उपचार

अगर आप भी पेशाब में प्रोटीन की समस्या से परेशान है तो आप डॉक्टर से जानकारी लेकर अपना उपचार करा सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर पेशाब में प्रोटीन की समस्या से निजात पा सकते है। होम्योपैथिक विधि दुनियां की सबसे अच्छी विधि मानी जाती है जिसमें अधिकांश लोग विश्वास करते है, अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।