क्या आप पथरी से परेशान है?
कई बार गलत खान-पान की आदत किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है। जिसके कारण पथरी से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी भी हो सकती है और अन्य जगह भी, कभी न भुलाए जाने वाला दर्द दे सकता है और इसके होने पर सर्जरी या चीरे के बाद ही इसे ऑपरेशन के दौरान निकाला जाता है। लेकिन अगर आप ऑपरेशन से डऱते हैं तो आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर सकते है। आइये सबसे पहले जानते है इसके कारण और लक्षण।
आइये जानते है पथरी के कारण–
थायराइड का होना।
वजन का अधिक होना।
बाइपास सर्जरी का कराना।
डिहाइड्रेशन का होना।
कम पानी पीने की आदत
विटामिन सी या कैल्शियम वाली दवा का अधिक सेवन।
पेट में पथरी के लक्षण-
वंशानुगत पथरी।
बार-बार पेशाब में संक्रमण होना।
पेशाब मार्ग में अवरोध होना।
लम्बे समय तक शैयाग्रस्त रहना
हाइपर पैराथायराइडिज्म की तकलीफ होना
उपचार-
अगर आप भी पथरी की समस्या से परेशान है तो होम्योपैथिक विधि से इसका बेहतर उपचार कर सकते है। आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर चिकित्सक से परामर्श के बाद पथरी का उपचार करा सकते है। अगर आपकों होम्योपैथिक विधि को लेकर कोई परेशानी होती है तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक में संपर्क कर सकते है।