सिर दर्द या चक्कर आना

वर्टिगो शब्द लैटिन भाषा वर्टो से लिया गया है। जिसे पर सिर घूमना भी कहते है। वर्टिगो के कारण असंतुलन और चक्कर आने या सिर के चकराने की अनुभूति हो सकती है। इसके आधारभूत कारण के अनुसार यह कुछ पलों से लेकर कुछ मिनटों या घंटों या फिर दिनों तक भी रह सकता है। यह असंतुलन के दौरान जी मिचलाना, उल्टी आना, अधिक पसीने आना अथवा चलने में अस्थिरता का एहसास हो सकता है। सिर हिलाने पर चक्कर बढ़ सकते हैं। वर्टिगो को कुछ लोग अधिक उंचाई पर जाने का डर समझते हैं, लेकिन इस बीमारी को एक्रोफोबिया कहते हैं। यह वर्टिगो नहीं है। आइये जानते है क्यों घूमता है हमार सिर-

इन कारणों से घूमता है सिर-

संतुलन तंत्रिका
मस्तिष्क के ट्यूमर
सर के घाव के कारण होने वाली कान की चोट
वैस्टिब्यूलर माईग्रेन
लेबीरिन्थाइटिस
मैल डे डीबारकेमैंट सिंड्रोम
वैस्टिब्यूलर पैरॉक्सिस्मिया
सुपीरियर सैमीसर्कुलर कैनाल

इस बीमारी के लक्षण-

सिर का घूमना
एकओर झुकना
सरदर्द होना
अस्थिर या असंतुलित महसूस करना।
गिरने का एहसास होना
चक्कर आना

उपचार-

अगर आप सिर घूमने या चक्कर आने से परेशान है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर चिकित्सक की सलाह के बाद होम्योपैथिक दवा का उपयोग कर इससे छ़ुटकारा पा सकते है।