Homeopathic Treatment for Toothache
दांत का दर्द
दांत का दर्द एक आम समस्या बनती जा रही है । दन्त का दर्द असहनीय होता है, जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग व्यक्ति भी परेशान रहते हैं । इस दर्द में लोग अच्छे से न खाना खा पाते है न बोल पाते है और साथ में चहरे पर सूजन आती है । दांत के दर्द का इलाज थोड़ा मुश्किल हो जाता है. किसी को अपने दांतों के दर्द के बारे में बताया जाए तो नमक के पानी के गरारे और लौंग की सलाह देते हैं ।
दांत दर्द के लक्षण
दांत का दर्द हल्के से गंभीर तक हो सकता है, और यह स्थिर या अस्थायी हो सकता है ।
आप महसूस कर सकते हैं, जैसे-
अपने दांत या गम में या उसके आसपास दर्द या सूजन झुकाव
बुखार
सांस लेने में तकलीफ
जब आप अपने दाँत को छूते हैं या काटते हैं तो तेज दर्द होता है
आपके दांत में या उसके आस-पास कोमलता और चंचलता
गर्म या ठंडे खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों के जवाब में आपके दाँत में दर्दनाक संवेदनशीलता।
जलन या सदमे की तरह दर्द, जो असामान्य है।
दांत में दर्द के कारण
दांत में फोड़ा होना
दांतो की बाहरी परत में कमजोरी
मसूड़ों के रोग के कारण
दांत पीसना
बहुत ज्यादा ठंडा/ गरम खाने से दांतो में संवेदनशीलता
दांतों के दर्द का होम्योपैथिक उपचार
Mercurius soulb 30ch की २ बुँदे, दिन में तीन बार लें (2 बुँदे सवेरे, 2 बुँदे दिन में , 2 बुँदे शाम को)।
Repl 99 की 15 से 20 बुँदे, दिन में तीन बार लें (15 से 20 बुँदे सवेरे, 15 से 20 बुँदे दिन में , 15 से 20 बुँदे शाम को)।
दांतो के दर्द में बताई गयी होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें और दांतो को साफ रखे, स्वस्थ आहार लें, दिन में 2 बार ब्रश करें ।दांत का दर्द
दांत का दर्द एक आम समस्या बनती जा रही है । दन्त का दर्द असहनीय होता है, जिससे न सिर्फ बच्चे बल्कि बुजुर्ग व्यक्ति भी परेशान रहते हैं । इस दर्द में लोग अच्छे से न खाना खा पाते है न बोल पाते है और साथ में चहरे पर सूजन आती है । दांत के दर्द का इलाज थोड़ा मुश्किल हो जाता है. किसी को अपने दांतों के दर्द के बारे में बताया जाए तो नमक के पानी के गरारे और लौंग की सलाह देते हैं ।
दांत दर्द के लक्षण
दांत का दर्द हल्के से गंभीर तक हो सकता है, और यह स्थिर या अस्थायी हो सकता है ।
आप महसूस कर सकते हैं, जैसे-
अपने दांत या गम में या उसके आसपास दर्द या सूजन झुकाव
बुखार
सांस लेने में तकलीफ
जब आप अपने दाँत को छूते हैं या काटते हैं तो तेज दर्द होता है
आपके दांत में या उसके आस-पास कोमलता और चंचलता
गर्म या ठंडे खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों के जवाब में आपके दाँत में दर्दनाक संवेदनशीलता।
जलन या सदमे की तरह दर्द, जो असामान्य है।
दांत में दर्द के कारण
दांत में फोड़ा होना
दांतो की बाहरी परत में कमजोरी
मसूड़ों के रोग के कारण
दांत पीसना
बहुत ज्यादा ठंडा/ गरम खाने से दांतो में संवेदनशीलता
दांतों के दर्द का होम्योपैथिक उपचार
Mercurius soulb 30ch की २ बुँदे, दिन में तीन बार लें (2 बुँदे सवेरे, 2 बुँदे दिन में , 2 बुँदे शाम को)।
Repl 99 की 15 से 20 बुँदे, दिन में तीन बार लें (15 से 20 बुँदे सवेरे, 15 से 20 बुँदे दिन में , 15 से 20 बुँदे शाम को)।
दांतो के दर्द में बताई गयी होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें और दांतो को साफ रखे, स्वस्थ आहार लें, दिन में 2 बार ब्रश करें ।