मुंह में अल्सर की समस्या
खाते समय मुंह में जलन सी महसूस होती है और आपसे खाया भी नहीं जाता। यह माउथ अल्सर हो सकता है। माउथ अल्सर यानी मुंह के छाले को कंकर सोर्स के नाम से भी जाना जाता है। अपने यहां यह एक आम समस्या है, जिसकी पहचान या लक्षणों को आसानी से जाना जा सकता है। यदि आप के होठों, मसूढ़े और मुंह के किसी अन्य हिस्सों में कोई सफेद घाव दिखे या कभी-कभी मुंह से खून आ जाए तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह माउथ अल्सर के लक्षण हो सकते हैं।
आइये जानते है इसके लक्षण-
खाते और पीते समय असहनीय दर्द होना।
अक्सर थकावट ।
स्वाभाव में चिडचिड़ापन।
घाव में लालपन।
जानिये इसके कारण-
ज्यादा तला और मसालेदार खाने से।
खाने में एसिड की मात्रा ज्यादा हो।
े दांतों की सही तरीके से साफ न करना।
गाल भीतर से बार.-बार कटने से ।
किसी प्रकार के खाने से एलर्जी है।
शरीर में विटामिन बी और आयरन की सामान्य मात्रा।
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप माउथ अल्सर से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर की सलाह पर अपना उपचार कर सकते है।