नाक से खून निकलना
नाक से खून निकलना वयस्कों में कॉमन होता है। गर्मी में नाक से खून आना आम बात है। नाक से खून आने की समस्या को नकसीर कहते हैं और गर्मियों के मौसम में ये दिक्कत अधिक होती है। नकसीर का उपचार आप होम्योपैथिक विधि से कर सकते हैं। बहुत ज्यादा छींक आने या नाक को रगडऩे, चोट लगने, एलर्जी, साइनोसाइटिस या संक्रमण जैसे कि स्कारलेट फीवर, मलेरिया या टायफाइड जैसी स्थितियों के कारण नाक से खून आ सकता है। लेकिन सबसे पहले जानते है नाक से खून निकलने के कारण और समस्या।
नाक से खून निकलने के कारण-
कोई वस्तु नाक में अटकने पर।
बार-बार छींक आने से
नाक को ऊपर उठाने से
ठंडी हवा के कारण
केमिकल इरीटेंट कारण।
एलर्जी के कारण
नाक पर चोट लगने से
आइये जानते है इसके लक्षण-
नाक से खून निकलना।
कभी.कभी कान और मुंह से भी खून निकलना।
उपचार–
अगर आपके नाक से खून निकलता है तो सबसे पहले आप धूम्रपान छोड़ दें। इसके अलावा छींकते समय अपना मुंह खुला रखें। शराब और कोकीन का सेवन न करें। आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर चिकित्सक की सलाह पर उपचार करें।