Ulcer, Homeopathic treatment | Sahas Homeopathic
पेप्टिक अलसर के बारे में हम पहले बता चुके है । सामान्य, भाषा में पेट में होने वाले घावों या छालों को पेप्टिक अलसर कहा जाता है । यदि समय पर इसका सही उपचार नही कराया गया तो आने वाले समय में ये और भी परेशानी उत्पन कर सकते है ।
लक्षण : पेट में लगातार दर्द रहना
भूख का कम लगना
गैस बनना , उल्टी होना
वजन का लगातार कम होना
पेट फूलना आदि
पेप्टिक अलसर के दिखने वाले सामान्य लक्षण है
कारण : ज्यादे मसाले युक्त भोजन करना , मदिरा पान का सेवन करना, पानी कम पीना .