गले में कुछ अटका हुआ सा लगना
हमारे गले में अगर कोई समस्या हो तो अन्य परेशानियों का सामना भी हमको करना पड़ता है. कभी कभी ऐसा लगता है मनो की गले में कुछ अटक सा गया हो. बार बार गला साफ करने पर भी वो फंसी हुई चीज़ निकलती ही नही. लगता है जैसे गला किसी ने जकड लिया हो.
आपके गले की इस समस्या का सटीक कारण तो डॉक्टर आपको देख कर ही बता सकते है. गले में कुछ अटका हुआ सा लगाना इस समस्या के कुछ कारण है गले में गांठ हो जाना , गले में इन्फेक्शन होना, गले का कैंसर, किसी एलर्जी के कारण, गले में सुजन होने के कारण, गले में दर्द , एसिड रेफ्ल्क्स, मानसिक टेंशन या स्ट्रेस आदि.
इसके साथ ही एसिडिटी भी गले की समस्या का कारण बन सकती है.
(और पढे : गले में दर्द पर जाने, क्या है सही उपचार )
गले में कुछ अटका हुआ सा लगाना या फंसा हुआ सा लगने की समस्या के लिए होमियोपैथी में बेहतर उपचार मौजूद है.
निचे दिए गये विडियो में डॉक्टर नवीन चन्द्र पाण्डेय जी द्वारा गले में कुछ अटका हुआ सा लगने पर सही दवाए बताई गयी है :
साथ ही आपको जरूरत है अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव की जैसे सुबह उठ कर योग करें.
बाहर का खाना न खाए
तेल और मासला युक्त भोजन से दुरी बनाये.
और दिन में २ बार नमक के पानी से गरारा जरुर करें.
इसके साथ ही अगर आप की समस्या ज्यादा हो तो आप नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें. होमियोपैथी से उपचार लक्षणों पर आधारित होता है इसलिए बेहतर परिणाम के लिए साहस होमियोपैथी में आकर डॉ नवीन चन्द्र पाण्डेय जी से मिले या आप चाहे तो आप हमे ऑनलाइन भी संपर्क कर सकते है ७२४९९९९४०४ में