Tinnitus

टिनिटस जिसका मतलब है, कानो का बजना , जिसमे कान में आवाज सुनाई देती है जैसे कान में घंटी बजने की आवाज सुनाई देना जब कोई आवाज बज भी नहीं रही होती है लेकिन ये आवाज परेहान करने वाली फुंकार, सीटी, या भिनभिनाने की तरह भी हो सकती है ।टिनिटस किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती हैं । इसे रक्तवाहिनियों की समस्या या उम्र के साथ सुनने की शक्ति क्षीण होने से जोड़कर देखा जा सकता है।
टिनिटस के कारण सुनने की क्षमता कम हो जाती है

टिनिटस के कारण
टिनिटस का कोई स्पष्ट कारण निकलना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इनके कुछ सामान्य कारण निम्न है :
कान की अंदुरुनी चोट या पस भरना
कान के परदे में छेद होना
कान के अंदर संक्रमण या सर्दी जुखाम के कारण

टिनिटस के लक्षण
कानों में सि‍सकारी, दहाड़ जैसी आवाजें बजना
कानों का बजना एवं आवाज का कानों में गूंजते रहना, यह आवाजें समस्या की गंभीरता के अनुसार कम या ज्यादा तीव्रता लिए होती हैं।
कान में शोर इतनी तेज होना की, काम करने में भी समस्या होने लगे

टिनिटस का होम्योपैथिक उपचार

टिनिटस के लिए जानते है कुछ होम्योपैथिक दवाएं
Chamomilla 1000 or 1m शुगर मिल्क के साथ ३ पुड़िया , 10-10 मिनट के अंतर से ३ बार
Aconitum Napellus 30, 2 बुँदे, दिन में 3 बार (10-15 दिन तक)
Chenopodium Q, की 10-15 बुँदे , दिन में ३ बार
Five phos की 4 गोली , दिन में ३ बार
Thiosinaminum 3x की २ गोली , दिन में ३ बार
टिनिटस होने पर इन दवाओं को समय पर और सही मात्रा में लें