कान में फोड़ें की समस्या

कभी-कभी आपको अपने कान के आसपास की त्वचा में या कान की नलिका के अंदर कुछ उभरी हुई सी आकृति महसूस होती है। यह कुछ और नहीं बल्कि कान में फोड़ा फुंसी होने का संकेत है। कान में होने वाले फोड़ा फुंसी या दाने कोई बीमारी नहीं है। यह सिर्फ आपकी त्वचा या खून में आयी कुछ अशुद्धि का परिणाम मात्र है। कान की त्वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए किसी भी विकार से तुरंत प्रभावित हो जाती है। यदि यह फोड़ा-फुंसी कान के बहार या आसपास हो तो इनका इलाज आसान है। आज हम बतायेंगे कान में फोड़े की समस्या को आप कैसे होम्योपैथिक विधि से दूर कर सकते है।

कान में फोड़े के कारण

कान में संक्रमण होना
कान सफाई न होना
बच्चे के कान में मैल
त्वचा की किसी विकृति
खून में समस्या
कान में पानी अटकना
त्वचा पर तेल

कान पर फोड़े के लक्षण

आसपास त्वचा का उभरा होना
त्वचा में उभार
लालामी व जलन
गाँठ सी महसूस होना
त्वचा की गाँठ का कठोर
फोड़ा-फुंसी या दाना
कान में दर्द होना
कान से मवाद निकलना
कान बहना
आपके कान से बदबू

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी कान में फोड़े की समस्या से जूझ रहे है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर कान में फोड़े की समस्या से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।