शिुश को बुखार
अक्सर लोग बच्चों को बुखार आने में घबरा जाते है। बच्चों में बुखार ठीक करने का सबसे बेहतर तरीका है आहार, जो शरीर की संक्रमण से लडऩे में मदद करता है। बुखार के साथ भूख में भी कमी आती है। अगर बुखार होने पर आपके बच्चे या शिशु का कुछ खाने का मन नहीं कर रहा है तो उसे उसकी पसंद की चीजें खिलाएं जो कि पौष्टिक भी हों। आज हम आपकों बतायेंगे कैसे आप होम्योपैथिक विधि से शिशु के बुखार को ठीक कर सकते है। इस दौरान शिशु को मां या बोतल के दूध की जरूरत भी हो सकती है। मां के दूध से शिशु को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिल जाते हैं।
शिशु में बुखार के लक्षण-
खेलने में रूचि न होना
सोने में परेशानी
शरीर का गर्म होना
खाना कम खाना
स्तनपान न करना
रोते रहना
आइये जानते है कारण
टीकाकरण
कान में संक्रमण
निमोनिया
ज्यादा कपड़े पहनना
सर्दी जुकाम
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी शिशु बुखार से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर शिशु के बुखार से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।