किडनी में सिस्ट की समस्या
किडनी की बीमारी किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। बच्चों में किडनी की कुछ बीमारी वंशानुगत तो कुछ जन्मजात होती हैं। कई बच्चों में स्केबिज नामक बीमारी (खुजली) होती है। यदि सही इलाज हो तो वह बीमारी किडनी तक पहुंच जाती है और किडनी को प्रभावित करती है। इसके अलावा गंदे परिवेश में रहने से स्केबिज की बीमारी होती है। महिलाओं में संक्रमण के कारण किडनी की बीमारी होती है। आप होम्योपैथिक विधि से किडनी में सिस्ट की समस्या को दूर कर सकते है।
आइये जानते है इसके लक्षण-
पेट के दोनों तरफ दर्द होना
पेशाब बार-बार होना
पेशाब में दिक्कत
पेशाब से खून आना
पेशाब अधिक या कम होना
शरीर में खून की कमी
होम्योपैथिक उपचार-
अगर किसी आपको की किडनी में एक या एक से ज्यादा छाले यानी सिस्ट हो गए हैं, तो इसे ठीक करने के लिए चिकित्सक कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं। आप होम्योपैथिक विधि से अपनी किडनी की सिस्ट की समस्या को उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो के देख सकते है।