बालों की समस्या के लिए होम्योपैथिक शैम्पू : Homeopathic Shampoo for Hair Problem in Hindi
व्यस्त दिनचर्या और भागदौड भरी जिंदगी अनेको रोगों और समस्याओं को जन्म देती है. कभी त्वचा, कभी शारीरिक, कभी हारमोंस से जुडी तो कभी बालों से जुडी समस्या जीवन में आती रहती है.
कभी बाहर के वातावरण तो कभी शरीर के अंदर किसी चीज़ की कमी के कारण ये समस्या उत्त्पन्न होती है.
आज इस लेख में हम बालों की समस्याओं पर बात करेंगे और बात करेंगे बालो के लिए होम्योपैथिक शैम्पू की, जो आपके बालों की तमाम समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाएगा.
हम किसी भी काम से बाहर निकलते है तो धुल मिटटी और साथ में प्रदुषण के कारण बाल बेजान हो जाते है. तो जरुरी है की बालों का ख्याल रखे. स्त्री हो या पुरुष बाल हर किसी को प्यारे होते है. हर कोई चाहता है काले, घने बाल पर क्या इस चाहत को पूरा करना संभव है?
(और पढ़े: एलोपेसिया से परेशान है? )
बाल की समस्या कैसे आती है?
बालों की समस्या के पीछे कई कारण है. पर कुछ मुख्य कारण है :
शरीर में खून की कमी के कारण बालों की जड कमजोर हो जाती है.
धुल, मिटटी और प्रदुषण के कारण बालों का बेजान होना और साथ में बालों में रुसी आना.
जरुरत से ज्यादा कामिकल युक्त बालों के उत्पादों का उपयोग करना.
बालों में कलर , हाइलाइटर या मशीन लगाने से भी बाल खराब हो जाते है.
शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण बालों की अनेको समस्या आने लगती है.
आदि कारणों से बाल कमजोर हो जाते है और झड़ने लगते है साथ ही बालो की लम्बाई नही बढती और बाल बेजान हो जाते है.
होमियोपैथी में कई असरदार शैम्पू उपलब्ध है, जो बालो की अनेको परेशानिया जैसे गंजापन, बालों का झाड़ना, बालों की लम्बाई न बढ़ना, बाल बेजान होना, आदि के लिए उपयोगी है.
(और पढ़े : होमियोपैथी की दवा खा रहे है या खाने वे है तो पढ़े )
Arnica Montana हर्बल शैम्पू :
थूजा, जबोरंदी और कैलेंडुला से बना अर्निका मोंटाना एक हर्बल शम्पू है. जो बालों को साफ़, कोमल और स्वस्थ बनता है साथ ही रुसी को मिटाता है. अर्निका मोंटाना बालों में प्राकर्तिक तेल को बनाये रखता है. यह SBL कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
BT Anti-Dandrff Shampoo :
इसका शक्तिशाली फार्मूला विशेष रूप से रूसी और खोपड़ी के अन्य फंगल संक्रमण के इलाज के लिए विकसित किया गया है। यह नियमित उपयोग पर खुजली और flaking को नियंत्रित करता है। ये शैम्पू BT कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
Camy Canthaline anti dandruff shampoo:
इस शैम्पू का वैज्ञानिक रूप से अद्वितीय सूत्रीकरण, धीरे-धीरे खोपड़ी से रूसी को हटाने में मदद करता है, इसके समृद्ध कंडीशनर का वायदा आपके बालों को मुलायम, चमकदार और चमक में स्वस्थ रखता है. ये शैम्पू Lord’s कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
Adven Naturals folli थेरेपी :
नीम और तुलसी युक्त यह शैम्पू बालों के लिए बहुत असरदार है.
नीम :सूखी, खुजलीदार खोपड़ी और रूसी से राहत देने में मदद करता है। यह बालों की जड़ों को पोषण और मजबूत करता है.
तुलसी: तुलसी को एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण से समृद्ध किया जाता है। यह बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में कार्य करता है. जो बालों को मुलायम और रेशमी बनता है। यह रूसी को नियंत्रित करने में अत्यधिक प्रभावी है। यह बालोन को पोषण देता है और बालों के झड़ने को रोकता है.
यह शैम्पू adven कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
Arnica Hair Scalp :
होम्योपैथिक हर्बल अर्क का एक प्रभावी मिश्रण जो विशेष रूप से सभी प्रकार के बालों के उपचार के लिए तैयार किया गया है। यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों को नमी प्रदान करता है और रूसी, बालों के झड़ने और अन्य बालों की समस्या से सुरक्षा प्रदान करता है. यह शैम्पू Wheezal कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
Lords Arnica शैम्पू :
एक्स्ट्रा कंडीशनर के साथ ये शैम्पू आपके बालों को कोमल, चमकदार और स्वस्थ बनता है. ये शैम्पू cleanser और कंडीशनर दोनों का काम करता है.
यह शैम्पू lord’s कंपनी द्वारा बनाया जाता है.
अपने बालों की जरुरत के अनुसार आप इनमे से किसी भी शैम्पू का प्रयोग कर सकते है.
आप बालों में प्रतिदिन या हफ्ते में तीन दिन शैम्पू का प्रयोग कर सकते है.
साथ ही खान पान का ध्यान रखे. हरी सब्जियों का सेवन करें , दूध और दूध से बने प्रोडक्ट क उपयोग करें. धुप में निकलते है तो बालों को ढक लें. प्रोटीन युक्त भोजन करें.