मुंह की दुर्गन्ध से निजात पाए

मुंह की समस्यों में एक समस्या काफी चर्चित है, वो है मुँह से बदबू की समस्या. जब मुँह से खराब सांसे आने लगती है तो उसे मुह से दुर्गन्ध आना या बदबू आना कहते है.
मुह से बदबू आने के कारण आप कुछ लोगों के बीच में बोलने में शर्मनाक महसूस करते है.
ये समस्या किसी भी व्यक्ति को पुरुष हो या स्त्री किसी भी आयु में हो सकती है.

मुंह से बदबू आने का उपचार

मुहं से दुर्गन्ध क्यों आती है?

अगर मुंह से बदबू आये तो इसके पीछे जरुर ही कुछ कारण होते है. जैसे :
गले में दर्द या छालें होना.
बुखार होना.
जुखाम या बलगम होना.
दंत से जुडी समस्या. जैसे: मसूड़ों में दर्द और सुजन, पायरिया, आदि.

sahas homeopathic

मुहं से बदबू आये तो किसे करें बचाव ?

मुह स बदबू आने पर कुछ तरीके आजमा कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है.
बार बार पानी पिए. मुँह को सूखने ना दें.
धुम्रपान, तम्बाकू और मदिरा आदि का सेवन बिलकुल न करें.
दंत ख़राब हो तो दन्त चिकित्सक से अवश्य मिले.
दिन में और रात को मुँह की सफाई करें.
खाना खाने या कुछ अन्य चीज़ खाने के बाद भी कुल्ला करें.

इन उपायों के साथ साथ विडियो में बताई गयी दवाओ का सेवन जरुर करें. अगर परेशानी ज्यादा हो तो नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें.

Ask A Doctor

अगर आप किसी भी रोग से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप हमारे सुयोग्य और अनुभवी डॉक्टर से परामर्श के सकते है. डॉक्टर से परामर्श हेतु consultancy fee के भुगतान करने के बाद आपसे रोग और उसके लक्षणों की पूरी जानकारी ली जाएगी और उसके आधार पर आपको दवा का नाम और लेने की विधि बताई जाएगी.
इसके लिए आप इस व्हाट्सएप्प नंबर में संपर्क करें : +91-7249999404
https://wa.link/dlmc56

फीस का भुगतान आप paytm, google pay या डेबिट कार्ड की मदद से कर सकते है.