क्या आपके बलगम के साथ खून आता है?
अगर आपको खांसी के साथ खून आने लगे तो डॉक्टर के पास तुरंत जाना चाहिए क्योंकि यह हीमोप्टाइसिस नामक बीमारी का संकेत है। यह एक गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है। चिकित्सकों की माने तो ज्यादातर मामलों में वायरस के कारण खांसी होती है और साधारण खांसी बिना इलाज के ही ठीक भी हो जाती है, लेकिन खांसी में खून आना, वो स्थिति है, जिसमें तत्काल इलाज की जरूरत होती है।
आइये जानते है इसके लक्षण-
सीने में भी दर्द होना।
बुखार, हल्का सिरदर्द या सांस लेने में तकलीफ।
भूख कम लगना।
वजन कम होता है
पेशाब में या मल में भी रक्त आता है।
खांसी में रक्त आने के कारण-
यदि लंबे समय से, गंभीर खांसी
छाती में संक्रमण।
बुखार है, या आपको अपनी छाती में खिंचाव महसूस होता हो।
ब्रॉकिक्टेसिस – आपको घरघराहट या सांस लेने में भी कठिनाई होती है।
गले से रक्तस्राव होना भी आपके खांसते समय आपकी लार से रक्त आने का कारण हो सकता है।
उपाय
अगर आप बलगम में खून आने से परेशान है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी चिकित्सक को दिखाए। इसके अलावा आप होम्योपैथिक विधि से इसका बेहतर उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गए वीडियो को देखें।