पेशाब से झाग आना : समस्या या है आम
क्या पेशाब से झाग आना कोई आम समस्या है या जटिल ? वैसे थोडा झाग आना तो एक सामान्य स्थिति है. कभी कभी बहुत देर तक पेशाब रोक के रखने के कारण ये स्थिति बन जाती है. पर अगर हर रोज पेशाब में झाग बने तो इसके कई स्वास्थ से जुड़े कारण भी हो सकते है.
पेशाब से झाग आने का मुख्य कारण है किडनी में समस्या. इसके साथ साथ मधुमेह के रोगी में भी ये समस्या देखने को मिलती है. हाई ब्लड प्रेशर के रोगी में भी पेशाब में झाग ज्यादा बनता है.
पेशाब में झाग आने पर हलाकि कोई समस्या नजर नही आती. परन्तु इसका उपचार करने के लिए आप होमियोपैथी से जुड़ सकते है. अगर आपके पेशाब में झाग आता हो हो आप नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क करें. आप चाहे तो घर बैठे साहस होम्योपैथिक में ऑनलाइन कंसल्ट कर सकते है.
पूरी जानकारी के लिए दिए गये लिंक में क्लिक करें.
पेशाब से झाग आना या अधिक मात्रा में झाग कई अन्य जटिल बिमारियों की तरफ भी संकेत देता है.
जिसके लिए आपको यूरिन टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है. कई बार शरीर में यूरिया की कमी होने के कारण भी पेशाब में झाग बनाने लगता है.
अगर टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट नार्मल नही आती है तो आप नजदीकी डक्टर से सलाह ले सकते है. और अगर रेपिर्ट सामान्य है तो पेशाब में झाग बनने पर आप बताई गयी दवाओ का सेवन कर सकते है.
इन दवाओ के सेवन के साथ साथ आप पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें.
आहार में ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें.
नियमित रूप से व्यायाम और योग करें.