Acne/ Pimple : Homeopathic treatment
Pimples की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते है । सामान्यतः यह तैलिय त्वचा वालो में ज्यादा होता है, पर ऐसे भी कई लोग है जिनकी तवचा तैलीय न होने के बाद भी उन्हें मुहासों की समस्या होती है, युवास्था में मुहांसे होना स्वाभाविक है।
मुहांसे ,त्वचा की सामान्य स्थिति है, जो लड़के व लडकियों दोनों में हो सकती है , कभी तो यह सामान्य से दिखने वाले कील, मुंहासे से होते है परन्तु कई केस में चेहरे पर सामान्य से बड़े दाने होने लगते है साथ इनमें दर्द व पस भी भर जाता है, जिस कारण चेहरा लाल-लाल सा दिखाई देने लगता है, चेहरे की सफाई उचित तरह से न करना, जंक फ़ूड, ज्यादा मिर्च मसाले के प्रयोग से भी यह और बढ़ सकते है, ऐसी स्थति में व्यक्ति को जो भी मिलता है उसे अपनी सलाह या राय देता है., की ये लगा लो परन्तु इन सब से परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ जाती है ।
चिकित्सा : आप सबसे पहले तो बहुत पानी पीये, खट्टे फलो का सेवन करें साथ ही सादे पानी से मुँह बार बार धोते रहे। सबसे पहले sepia 30 की 2 dram लें , 4-4 गोली दिन में 3 बार लें , साथ में Calendula Q से चेहरे की सुबह-शाम दो बार सफाई जरुर करें , इसके साथ Bio-Combination -20 की 4-4 गोली 3 बार ले, और Ber. Aqui. Q की 10-10 बुँदे, 3 बार लेते रहे, इनसे आपको फायदा होगा।
(Sepia 30 2dram, Calendula Q, B.C. 20, Berb. Aqui Q )