Mental Stress

What are the Cure of Stress from Homeopathy

What are the Cure of Stress from Homeopathy :

यदि आजकल के समय में किसी को तनाव से बचना है तो अपनी सोच बदलनी होगी। आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में सभी को किसी न किसी बात का तनाव है ही, परिवार, पैसा, स्कूल- कॉलेज (पढाई) और वर्क यह सभी किसी को भी तनावग्रस्त करते हैं । पढाई का तनाव – competition इतना बढ़ गया है कि छोटे बच्चो को भी तनाव है। परिवार में किसी बढे ने अगर छोटो को किसी बात पर डांट लगा दी – उसका तनाव। काम का इतना प्रेशर, कि व्यक्ति को तनाव होना एक आम बात हो गयी है।

ऐसी कोई भी स्थिति होने पर अपने आप को पहचानिए और यदि आपके बच्चों पर इसका असर हो रहा है तो उन्हें प्यार से समझाइए।

कारण-
~ धुम्रपान या मदिरापान
~ छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
~ ज्यादा देर तक जागना
~ खान – पान की गलत आदतें
~ एक साथ कई काम करने की आदत
~ छोटी छोटी बातों को दिल से लगाना, आदि

तनाव के कई अन्य कारण हो सकतें हैं, परन्तु तनाव को कम करना भी व्यक्ति के ही हाथों में है।

उपाय-
~ रात में जल्दी सोना व सुबह जल्दी जागना।
~ व्यायाम व योगा नियमित रूप से करना।
~ अपने आप पर विश्वास रखें।
~ हमेशा सकारात्मक सोचें, किसी भी विषय पर ज्यादा तनाव ना लेना।

चिकत्सा-
सबसे पहले Acid Phos 30 की 2 बुँदे 3 बार( सुबह , दोपहर , शाम ) Adel No.19 की 20 बुँदे 3 बार ( सुबह , दोपहर , शाम ) आधे कप पानी के साथ मिला कर, इसके साथ Five Phos 6x की 4 गोली सुबह , दोपहर शाम

Maleria, Malariya

Maleria

मलेरिया एक तरह का बुखार है, जिसे प्लाज्मोडियम संक्रमण (plasmodium infection) और विषम ज्वर भी कहते हैं। जब किसी व्यक्ति को, मलेरिया संक्रमित मच्छर काटता है, उस समय उसमें मौजूद परजीवी लार के रूप में व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। जिस कारण रोगी की लाल रक्त कणिकाए टूटने लगती हैं और इसी कारण व्यक्ति को मलेरिया होता है। कई बार यह संक्रमित रक्त के आदान- प्रदान से भी हो जाता है।
लक्षण
~ ठण्ड लगना, रोगी का कांपना।
~ कभी गर्मी कभी ठण्ड लगना।
~ बुखार आना (तेज बुखार)।
~ सांस लेने में तकलीफ होना।
~ जी मचलाना, उल्टी होना।
~ हाथ पैरों में ऐठन होना।
~ कमजोरी होना।
~ भूख का कम होना।
~ पेट ख़राब होना।
वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि किस व्यक्ति को कब क्या हो जाए यह बात कोई नहीं जानता है।  इतनी जागरूकता होने के बाद, इतनी साफ़ सफाई होने के बाद भी मलेरिया किसी को भी हो जाता है। आये दिन अखबारों, टीवी चैनल आदि में साफ सफाई का इतना सन्देश दिया जाता है। इनका पालन सभी को करना चाहिए।
दवा – सबसे पहले Malaria  off 200 की 5 बुँदे सुबह शाम लें (10 – 15 दिन तक) साथ में Chininum Sulph 30 की 2 बुँदे 3 बार लें, इसी प्रकार Chininum ars 30 की 2 बुँदे 3 बार लें, बुखार आने पर BC 11 की गोली 3 बार लें।