Blood Purifier : Homeopathic Treatment
शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए , खून की शुद्धता होना बहुत जरुरी होता है. यदि खून साफ़ न हो तो शरीर में फोड़े फुंसी त्वचा रोग , चेहरे पर मुहासे आदि निकल आते है , दूषित रक्त शरीर की कार्य प्रणाली को दूषित करता है और अपने साथ ही साथ अन्य प्रकार के रोगों को भी जन्म देता है, खून साफ करने के लिए सभी चिकित्सा प्रणाली में उपाय है , हर चिकित्सा पद्धति में रक्त शुद्धिकरण करने की कोशिश की जाती है.
चिकित्सा : होमियोपैथी में रक्त शुद्धिकरण के लिए दवाइया :- आप wheezal का Sarsa Syrup को 2.5ml दिन में 3 बार ले इसके साथ आप ADEL का 66 नंबर की 20-20 बुँदे दिन में 3 बार प्रयोग करे.