Tag Archive for: Homeopathic treatment for blood pressure

Blood Pressure, Homeopathic Treatment | Sahas Homeopathic

आज कल की व्यस्त जीवन शैली , उल्टा सीधा खाना , तनाव , कई अन्य रोगों को जन्म देती है , इनमे से एक मुख्य रोग है Blood Pressure ( हाई ब्लड प्रेशर, उच्च रक्तचाप ) है, आजकल ये एक आम समस्या बन गयी है  । अगर अपने घर के बड़े बुजुर्गो से पूछे की क्या पहले के जमाने में किसी व्यक्ति को ये रक्त चाप की समस्या थी क्या तो सभी से यही जवाब मिलेगा नहीं क्योकि पहले के समय में पर्यावरण शुद्ध था जिससे उस समय की हवा शुद्ध थी व्यक्ति अपने सभी कामो को स्वयं हाथो से किया करते थे , पैदल चलना उनकी दिनचर्या थी जिस कारण पहले के व्यक्तियों में शायद ही यह  समस्या है, परंतु वर्तमान में उन सब बातो का उल्टा है ।

सामान्यतः  जब ह्रदय की धमनियों में दबाब बढ़ जाता है , तो इस स्थति को ही रक्तचाप कहा जाता है , लगातार उच्च रक्तचाप रहना शरीर को अन्य तरह की हानि पहुचता है , यहाँ तक की ह्रदय घात (हार्ट फ़ैल ) होने का खतरा भी होता है

कारण : हाइपरटेंशन के कारण
मोटापा
ध्रूमपान का अत्यधिक सेवन
वसायुक्त आहार
मानसिक तनाव
मधुमेह
कई केस में आनुवंशिक भी हो सकता है

चिकित्सा : सबसे पहले आप Arnica 30 में २ बुँदे 3 बार (सुबह , दोपहर, शाम ), Adel की 8 नंबर की २ -२ बुँदे सुबह , दोपहर , शाम को ले । इसके बाद Rauvoltia 1x में या Q पॉवर में भी ले सकते है ।

इन दवाओ के साथ व्यायाम करें , तनाव मुक्त जीवन जीये , और अपने खान पान पर ध्यान दे