Tag Archive for: Nail fungus

Homeopathic treatment for Nail Fungus

Nail Fungus : Homeopathic Treatment

नाखूनों का फंगस जिसे हिंदी में कवक भी कहा जाता है, नाख़ून कवक एक संक्रमण होता है , जिस स्थिति में एक या एक से अधिक कवक नाखुनो को संक्रमित करता है. इस स्थिति , में नाखुनो के ऊपर सफ़ेद या पिली रंग की परत सी चढ़ जाती है. जिससे नाखुनो की शोभा ख़राब सी लगती है. इस स्थिति में नाखुनो की आस पास की जगह को भी संक्रमण अपने प्रभाव में ले लेता है, जिससे उस जगह की त्वचा भी ख़राब हो जाती है और साथ में उसमे खुजली व् दर्द भी होता है. और यदि समय पर इसका इलाज न कराया गया तो पुरे नाख़ून ही साफ हो जाते है, कई बार इनमे से पास भी निकलता है.

दवा:
सबसे पहले silicea 1m की 3 पुडिया जिसे आप 10 मिनट के अंतर से ले Adel No. 73 की 15-20 बुँदे 3 बार (सुबह, दोपहर, शाम ) ले, इसके बाद Natr. Sulp. 6x की 4 गोली 3 बार सुबह , दोपहर , शाम ले इसके साथ Ranunculus Bul. 30 में 2 बुँदे 3 बार (सुबह, दोपहर, शाम )15 दिन लगातार , इसके बाद इसे बंद कर दे इसके बाद भी पस बंद न हो तो 15 दिन बाद फिर से आप Silicea 1 M  की 3 dose (पुडिया) ले लें