Tag Archive for: safed balon se paye chutkara

Safed balon ke lie homeopathy ka chamatkari formula

सफ़ेद बाल
काले लम्बे बाल सुंदरता का प्रतीक है , हर कोई चाहता है उसके बाल काले हों लेकिन आज के युग में देखा जा रहा हैं की सिर्फ बुजुर्ग व्यक्तियों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी बाल सफ़ेद होने की समस्या नजर आने लगी है
लोग अपने बालों को काला रखने के लिए अनेक प्रकार के केमिकल युक्त उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका प्रभाव न सिर्फ उनके बालों में बल्कि आँखों की रौशनी में भी पड़ता है

सफ़ेद बाल होने के कारण
बालों के सफेद होने के कई कारण होते हैं,जिसमे से कुछ कारण निम्न है :-
बालों का काला रंग हमारे स्कैल्प में यानि कि सिर की खाल में मौजूद एक खास तत्व के कारण होता है,
प्रदूषण भी बालों के सफेद होने का एक मुख्य कारण है
खाने में पोषण तत्वों की कमी के कारण
कई बार बिमारियों के कारण भी बाल सफ़ेद हो जाते हैं
शरीर में विटामिन बी की कमी के कारण भी बालों के सफ़ेद होने की समस्या रहती हैं

सफ़ेद बाल के लक्षण

सफ़ेद बालों के कई लक्षण देखे गए है, जिनमे से कुछ लक्षण निम्न है :-
बाल का नाजुक व बेजान होना
उम्र से पहले ही बाल सफेद हो जाना या बालों में सफेदी आना
बालों का पतला हो जाना
बालों का टेक्सचर ख़राब होना आदि लक्षण

सफ़ेद बाल होने पर होम्योपैथिक उपचार
Jaborandi oil, Jaborandi q और bringraj q को बराबर मात्रा में मिला कर हफ्ते में एक बार बालों में लगाए और हो सके तो रोज लगाए,

इन दवाओं को मिला के लगाने से न सिर्फ आपके बाल काले होंगे बल्कि चमकदार और लम्बे भी होने लगेंगे इन दवाओं के साथ साथ , खाने पीने का ध्यान रखे और फाइबर युक्त भोजन लेने के साथ साथ विटामिन बी की मात्रा खाने में बढ़ाएं