Sciatica homeopathic treatment

Sciatica homeopathic Treatment

कमर की नसों में से यदि किसी एक में सुजन आ जाये तो , पुरे पैर में दर्द होने लगता है । इस स्थिति को ही हिंदी में ग्रध्रसी (साइटिका) कहते है । यह दर्द नितम्ब संधि (hip joint) के पीछे से शुरू होकर धीरे धीरे बढता जाता है । दर्द इतना बढ़ जाता है की कभी कभी पैरो में शुन्यता आ जाती है ऐसे कई और कारण हो सकते है जिससे ये पृष्टि हो की रोगी को जो दर्द हो रहा है वो साइटिका का दर्द है की नहीं , और इन सभी समस्याओ का होमियोपैथी में इलाज संभव है ।

वैसे तो साइटिका का दर्द एक समय में सिर्फ एक ही टांग में होता है , लेकिन सर्दियों के दिनों में ये दर्द और अधिक हो जाता है सोते समय, उठते बैठते , कई बार पैर की पूरी नस खीँच जाती है । जिसके कारण बहुत तकलीफ होती है ।

दवा : होम्योपैथिक दवा में आप सबसे पहले Gnaphalium २०० की 5 बुँदे सुबह, शाम दो बार ले , इसके साथ adel 39 की 20 ड्राप आधे कप पानी में  20 बुँदे 3 बार ले , इसके साथ आप B.C- 19 की 4-4 गोली, 3 बार ले , और साथ ही साथ अपना ध्यान रखे , योग व व्ययाम और अपने खाने पिने का ध्यान रखे

Acne and Pimple treatment

Acne/ Pimple : Homeopathic treatment

Pimples की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते है ।  सामान्यतः यह तैलिय त्वचा वालो में ज्यादा होता है, पर ऐसे भी कई लोग है जिनकी तवचा तैलीय न होने के बाद भी उन्हें मुहासों की समस्या होती है, युवास्था में मुहांसे होना स्वाभाविक है।

मुहांसे ,त्वचा की सामान्य स्थिति है, जो लड़के व लडकियों दोनों में हो सकती है , कभी तो यह सामान्य से दिखने वाले कील, मुंहासे से होते है परन्तु कई केस में चेहरे पर सामान्य से बड़े दाने होने लगते है साथ इनमें दर्द व पस भी भर जाता है, जिस कारण चेहरा लाल-लाल सा दिखाई देने लगता है, चेहरे की सफाई उचित तरह से न करना, जंक फ़ूड, ज्यादा मिर्च मसाले के प्रयोग से भी यह और बढ़ सकते है, ऐसी स्थति में व्यक्ति को जो भी मिलता है उसे अपनी सलाह या राय देता है., की ये लगा लो परन्तु इन सब से परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ जाती है

चिकित्सा :  आप सबसे पहले तो बहुत पानी पीये, खट्टे फलो का सेवन करें साथ ही सादे पानी से मुँह बार बार धोते रहे। सबसे पहले sepia 30 की 2 dram लें , 4-4 गोली दिन में 3 बार लें , साथ में Calendula Q से चेहरे की सुबह-शाम दो बार सफाई जरुर करें , इसके साथ Bio-Combination -20 की 4-4 गोली 3 बार ले, और Ber. Aqui. Q की 10-10 बुँदे, 3 बार लेते रहे, इनसे आपको फायदा होगा।

(Sepia 30 2dram, Calendula Q, B.C. 20, Berb. Aqui Q )